Uttar Pradesh

श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे एक प्रमुख राष्ट्रवादी नेता : मनीष असीजा

माल्यार्पण करते भाजपाई

फिरोजाबाद, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी फिरोजाबाद महानगर द्वारा रविवार को लेबर कॉलोनी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मनाई गई।

कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष असीजा ने भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 6 जुलाई 1901 को जन्मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रमुख राष्ट्रवादी नेता और आजादी के बाद भारत की राजनीति की एक प्रमुख व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं। भारत की एकता और अखंडता की दिशा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का विजन करोड़ों लोगों को प्रेरित करता है।

महानगर अध्यक्ष डॉक्टर सतीश दिवाकर ने कहा कि मां भारती को गौरवान्वित करने वाले महान विचारक करोड़ कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुंज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर से दो विधान दो निशान और दो प्रधान समाप्त करने के लिए अपने जीवन के अंतिम चरणों तक संघर्षरत रहे। कश्मीर से धारा 370 हटाकर उनके स्वप्न को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने साकार किया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मां भारती की एकता अखंडता और सम्मान के लिए दिया गया। अमर बलिदानी अनंत काल तक देशवासियों को राष्ट्रीय सेवा और समर्पण के लिए प्रेरणा देता रहेगा।

महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को मुखर्जी जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनहित योजनाओं के प्रचार प्रसार पर जोर दिया और सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह इन योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएं।

कार्यक्रम के उपरांत रामलीला पार्क लेबर कॉलोनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर लक्ष्मी नारायण यादव, राधेश्याम यादव, दीपक गुप्ता कालू, आकाश गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top