उत्तरकाशी, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीते 23 जून से यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौ कैंची के पास पैदल मार्ग पर पहाड़ी से अचानक भूस्खलन होने से मलबे की चपेट में आने से लापता दो श्रद्धालु के शव बरामद कर लिए गए है। 13 दिनों से लगातार हो रही खोजबीन के बाद रविवार दोपहर 1:30 भगेली गाड़ यमुना नदी में लापता श्रद्धालुओं के शव बरामद किया गया है।
जानकीचट्टी चौकी में पंचनामा किया गया है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बता दें कि 23 जून को यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौ कैंची के पास पहाड़ी से अचानक भूस्खलन होने से श्रद्धालुओं मलवे की चपेट में आ गए थे।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
