Uttrakhand

मानचित्र पंजीकरण व अनुमति के बैगर लगेे मोबाइल टॉवर सील

देहरादून, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सविन बसंल ने मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रशासन ने तहसील विकासनगर के ग्राम बहादुरपुर, सेलाकुइ, राजावाला रोड और वार्ड पांच रामबाग हरबर्टपुर में मानकों की अनदेखी कर घनी आबादी में लगाए गए मोबाइल टॉवर को सील कर दिया है।

देहरादून के जिलाधिकारी संविन बंसल ने स्पष्ट कहा कि बिना अनुमति के यदि टावर-खूटा कील भी लगाई तो सील की कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन ने तहसील विकासनगर क्षेत्र में मानकों का उल्लंघन कर घनी आबादी में नियमविरूद्ध मोबाइल टॉवरों पर कार्रवाई की है।

जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं, क्षेत्रवासियों में रेडिएशन फैलने का गंभीर खतरा बना हुआ है। इसके देखते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त, राजस्व व ईडीएम को तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

निर्देशों के क्रम में कई मोबाइल टॉवर सील कर दिए गए और प्रशासन की कार्रवाई जारी है।

—-

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top