Chhattisgarh

कोरबा : कुसमुंडा में बारिश के चलते आवागमन बाधित, फंसी स्कार्पियो

कोरबा : कुसमुंडा में बारिश के चलते आवागमन बाधित, फंसी स्कार्पियो

कोरबा, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोरबा जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। विशेष रूप से कुसमुंडा में बारिश के चलते बायपास रोड लक्ष्मण नाला में पानी पुल से चार फीट भर गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। शहर की सड़कों का हाल ऐसा है, मानो वे तालाब में तब्दील हो गई हों।

बारिश का पानी न केवल सड़कों पर इमली छापर बस्ती में भी जमा हुआ, पानी दुकानों और घरों में भी घुस गया, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पहली ही बारिश में शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई है। पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण हालात लगातार बिगड़ते चले गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार, कई घरों में ही फंसे रह गए। तेज बहाव के चलते कुचेना पुल पूरी तरह से टूट गया है, एक स्कॉर्पियो फस गई है, कबीर चौक पर एक पेड़ धराशाई होकर गिर गया है, सड़कों पर चलना भी जोखिम भरा हो गया है। प्रशासन की ओर से अब तक जल निकासी को लेकर कोई तात्कालिक समाधान नहीं किया गया है, जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

इस बारिश ने नगर परिषद की तैयारियों और मानसून से पहले किए गए इंतजामों की पोल खोल दी है। साथ ही यह सवाल भी खड़े हो गए हैं कि यदि पहली ही बारिश में हालात इतने भयावह हैं, तो आने वाले दिनों में स्थिति कितनी गंभीर हो सकती है।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top