नदिया, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । कृष्णनगर के तेतिया पश्चिमपाड़ा इलाके में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की उसके ममेरे भाइयों द्वारा पीट-पीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गणेश सरकार (40) के रूप में हुई है।
मृतक के भाई रंजीत सरकार ने आरोप लगाया कि कुछ दिनों से उनके ममेरे भाइयों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को अचानक सुजन हलदार, मंटू हलदार और कुछ अन्य लोग गणेश पर हमला कर दिया और बुरी तरह पीटा।
गंभीर रूप से घायल गणेश सरकार को कृष्णनगर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना को लेकर मृतक के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि मेरी मां ने बहुत मेहनत करके वह जमीन खरीदी थी। अब हमारे छोटे मामा हमसे नाराज़ हैं और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। वे गाली-गलौज करते हैं। आज हमने पुलिस में केस दर्ज कराया, उसके बाद ही ममेरे भाइयों ने हम पर हमला कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
