
मीरजापुर, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुछ बूंदें रक्त की… किसी की धड़कनों की डोर बन गईं! रविवार को मानवता ने फिर एक बार रंग दिखाया, जब उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन और श्रीसाई परिवार सेवा संगठन के संयुक्त प्रयास से मंडलीय चिकित्सालय के रक्त केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जहां युवाओं ने रक्तदान महादान की भावना को साकार करते हुए बिना किसी स्वार्थ के रक्तदान कर यह साबित कर दिया कि इंसानियत आज भी जिंदा है। शिविर में डॉ. विनोद कन्नौजिया की देखरेख में रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कुल 12 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 5 ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में अमित खंडेलवाल, अंजनी तिवारी, हर्षित पांडेय, सौरभ मिश्रा समेत अन्य युवाओं का उत्साह देखने लायक था।
रक्तदाताओं को मिला सम्मान मंडलीय चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक के जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और समाज में इस पुनीत कार्य के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। शिविर में आयुष सर्राफ, अभिषेक सिंह, अभिषेक अग्रहरी, सूरज सेठ, मंटू, वंदना राय, शालिनी पांडे, सिंपल साध, दीपा गुप्ता, साक्षी पांडे आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
