West Bengal

नाबालिगों की पिटाई करने के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार

नाबालिगों की पिटाई करने के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । पक्षियों को मारने के आरोप में नौ नाबालिगों की पिटाई करने के आरोप में भाजपा नेता नंदलाल रौतिया को रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल, पिछले बुधवार को नक्सलबाड़ी के अटल चाय बागान के सतभैया डिवीजन में पक्षियों को मारने के आरोप में नंदलाल रौतिया पर आदिवासी तबके के नौ नाबालिगों की पिटाई का आरोप लगा था। इस घटना में नौ वर्षीय प्रशांत तिर्की गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल प्रशांत का फिलहाल गंभीर हालत में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पिटाई के आरोप में उसी रात थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद आरोपित नंदलाल रौतिया फरार चल रहे थे। इधर, घटना के बाद आरोपित की गिरफ्तारी की मांग में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की तरफ से आवाज भी उठाई गई थी। घटना के तीन बाद नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने फरार आरोपित नंदलाल रौतिया को रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top