
जलपाईगुड़ी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी ब्लॉक के सापटीबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत इलाके में इन दिनों बाइसन के आतंक से हजारों लोग दहशत में हैं। अब तक इस जंगली जानवर ने कई लोगों पर हमला किया है, जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें जलपाईगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार तड़के अचानक दो बाइसन जंगल से निकलकर सापटीबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत इलाके में घुस आए। जैसे ही ग्रामीणों की नजर इन पर पड़ी, लोग उन्हें देखने के लिए जमा होने लगे। लेकिन भीड़ देखकर बाइसन ने गांववासियों पर हमला कर दिया।
सापटीबाड़ी 2 नंबर पंचायत के अंचल सह-संयोजक पवित्र राय ने बताया कि वन विभाग की टीम ने एक बाइसन को नशीली गोली मारकर काबू कर लिया है। वहीं, दूसरा बाइसन शौली नदी पार कर मेखलीगंज ब्लॉक की ओर चला गया है।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में भारी दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है। वन विभाग की टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और इलाके में सतर्कता बरती जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
