
मीरजापुर, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । मोहर्रम के मौके पर अहरौरा में रविवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। अहरौरा नगर चौकी क्षेत्र के बूढ़ा देई मोहल्ले में लगे ताजिया मेले के दौरान गुब्बारे में गैस भरते समय हाइड्रोजन सिलेंडर फट गया, जिससे दो लोग घायल हो गए।घटना करीब चार बजे की है, जब अहरौरा चौक बाजार निवासी 40 वर्षीय रामबाबू पुत्र स्व. सत्यनारायण गुब्बारों में गैस भर रहे थे। अचानक गैस टंकी फट गई और विस्फोट इतना तेज था कि पास में बैठे आजाद अंसारी (48) निवासी ग्राम पसियाई थाना जलालपुर जौनपुर भी चपेट में आ गए। विस्फोट के बाद अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने रामबाबू की हालत गंभीर देख उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं आजाद अंसारी को हल्की चोटें आई थीं, जिनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही चुनार के तहसीलदार योगेन्द्र शरण शाह मेले में भ्रमण के दौरान मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से मेले में सुरक्षा इंतजामों को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
क्या था कारण?प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हाइड्रोजन गैस अत्यधिक ज्वलनशील होती है और असावधानीपूर्वक भरने पर यह विस्फोटक हो सकती है। गुब्बारे बेचने वालों को सुरक्षा उपकरण या तकनीकी जानकारी की कमी ऐसी घटनाओं को जन्म देती है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
