RAJASTHAN

कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट को विद्यार्थी परिषद से जोड़ने का अभियान चलाएगी एबीवीपी

कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट को विद्यार्थी परिषद से जोड़ने का अभियान चलाएगी एबीवीपी

जाेधपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत के साथ ही कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट को विद्यार्थी परिषद से जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से लेकर अलग-अलग यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की टीम जुटेगी।

विभाग संयोजक ललित दाधीच ने बताया कि पूर्व में भी एबीवीपी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया था। इस अभियान की शुरुआत सबसे पहले स्कूलों से की जाएगी। इसके बाद महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसमें एबीवीपी जोधपुर प्रांत के सभी 130 नगर, 15 विश्वविद्यालय 300 महाविद्यालय व 400 से अधिक स्कूल में इकाई बनाई जाएगी।

जोधपुर प्रांत की बात की जाए तो करीब 2 लाख नए छात्र जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इस पूरे कार्यक्रम को लेकर एबीवीपी की प्रांत मंत्री पूनम भाटी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने और नए विद्यार्थी जो इस सत्र में अपने शिक्षा की शुरुआत कर रहे हैं उन्हें एबीवीपी से जोड़ने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस बार जोधपुर प्रांत में करीब 2 लाख नए सदस्य जोड़े जाएंगे।

इस साल परिषद 15 से 25 जुलाई जुलाई तक विद्यालयों में सदस्यता अभियान चलाएगा। वहीं 1 से 10 अगस्त तक महाविद्यालय/विश्वविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। वहीं 1 से 7 सितंबर तक व्यवसायिक शिक्षण संस्थान सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।

बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 मैं की गई थी। वर्तमान में 55 लाख से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top