Jammu & Kashmir

कठुआ के मुख्य शहीदी चौक पर स्थित राजेंद्र कॉस्मेटिक स्टोर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का नुकसान

Thieves targeted Rajendra Cosmetic Store located at the main Shahidi Chowk of Kathua, causing loss of lakhs

कठुआ 06 जुलाई (Udaipur Kiran) ।एक तरफ कठुआ पुलिस लोगों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती नजर आती है, वहीं लोगों के साथ बेहतर तालमेल और उन्हें जागरूक करने के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों में थाना दिवस जैसे कार्यक्रम आयोजित करती है लेकिन जमीनी स्तर पर इन सब के नतीजा शून्य नजर आते हैं।

कठुआ में चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। ताजा मामला कठुआ शहर के शहीदी चौक का है जहां पर राजेंद्र कॉस्मेटिक स्टोर नामक एक दुकान को चोरों ने निशाना बनाया और वहां से लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। दुकान मालिक पवन कुमार ने बताया कि हर रोज की तरह रात को दुकान बंद करके घर चले गए और सुबह उनके पड़ोसी ने चोरी होने की सूचना दी। उन्होंने कहा कि जब दुकान पर पहुंचे तो दुकान के ताले नहीं टूटे थे बल्कि दुकान के पिछले हिस्से की 13 इंच की दीवार को तोड़कर चोर दुकान में घुसे और दुकान पर रखा कैश, नोटों के हार और बहुत सारा कीमती सामना चुरा ले गए हैं। वहीं इसी दुकान के साथ एक अन्य दुकान के पीछे से दीवार तोड़ने का प्रयास किया है लेकिन उस दुकान से थोड़ा बहुत खाने पीने का ही सामान चोरी हुआ है। हैरानगी की बात यह है कि 13 इंच की दीवार के बाद आगे लकड़ी की सीलिंग की गई है और इस सब को तोड़ने के लिए चोरों ने कितना समय लगाया होगा और शहीदी चौक पर हर वक्त पुलिस की तैनात रहती है और ईंटों की दीवार तोड़ते समय क्या किसी को आवाज तक नहीं आई। वही जिस दुकान के पिछले हिस्से से चोरों ने दीवार तोड़ी है वह पीएम मिडिल स्कूल का परिसर है। हालांकि स्कूल परिसर में भी कैमरे लगे हैंै। वहीं दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए। वहीं सूचना मिलने के बाद हर बार की तरह कठुआ पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने छानबीन शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top