नई दिल्ली, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । बाहरी जिला पुलिस ने इंडियन ऑयल टैंकर से तेल चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने एक सूचना पर निगरानी कर तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 12 लीटर डीजल, 25 लीटर चोरी का पेट्रोल और ईंधन निकालने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। तेल चोरी करने के बाद आरोपित उसे खुले बाजार में बेच देते थे। बाहरी जिले के डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि 3 जुलाई को जिले की विशेष टीम पीतमपुरा इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग मंगोलपुरी के फेज-2 स्थित ट्रक मार्केट में खड़े इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसीएल) के ट्रकों से अवैध रूप से पेट्रोल और डीजल की चोरी करते हैं। ईंधन को कंटेनरों में भरकर उसे बाजार में कालाबाजारी करते हैं। इस सूचना को पुख्ता करने के बाद टीम ने वहां पर घेराबंदी कर ली। कुछ देर बाद टीम ने देखा कि एक ट्रक के पास तीन लोग कुछ संदिग्ध गतिविधि कर रहे हैं। वहां पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि आरोपी एडाप्टर का इस्तेमाल कर ट्रक से ईंधन निकाल रहे थे। पुलिस टीम को देखते ही सभी आरोपित वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान छेदी राम मौर्य, सुरेंद्र सिंह और बाबू लाल पासवान के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से पेट्रोलियम ईंधन से भरे तीन ड्रम बरामद किए।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
