
टीकमगढ़, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के विजयपुर गांव में रविवार सुबह एक किसान का सिर और धड़ अलग अलग मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही चंदेरा थाना पुलिस बल माैके पर पहुंचा और जांच शुरू की । प्रारंभिक जांच में नरबलि की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल माैके पर पुलिस बल तैनात है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के मुताबिक, मृतक की पहचान 32 वर्षीय अखिलेश कुशवाहा के रूप में हुई है। घटना स्थल पर एक चबूतरा बना हुआ है, वहीं एक झंडा भी लगा मिला। झंडे के नीचे कटा हुआ सिर रखा मिला, जबकि थाेड़ी दूरी पर धड़ पड़ा हुआ था। रविवार दोपहर काे स्थानीय लोगों ने शव पड़ा देखा ताे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। प्रारंभिक जांच में यह नरबलि का मामला लग रहा है। एसडीओपी के मुताबिक, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जतारा अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ में पता चला है कि मृतक के पिता गोला कुशवाहा कैंसर से पीड़ित थे। रविवार सुबह करीब 4 बजे उनकी भी मौत हो गई। घर में मां भी है, जो मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है। परिवार में दाे छाेटे भाई है। फिलहाल पूरे मामले में ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
