Madhya Pradesh

शिवपुरी: युवक की पार्वती नदी में डूबने से मौत, शव वाहन आने में देरी पर परिजनों ने किया चक्काजाम

पोहरी एसडीएम ने ग्रामीणों को जाम खत्म करने की समझाइश दी

शिवपुरी, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के गोंदोलीपुरा में रविवार सुबह शौच के लिए गए एक युवक की पार्वती नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद एंबुलेंस और शव वाहन दाेनाें ही समय से नहीं पहुंचे। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव काे ऑटाे में रखकर बैराड़ तक लाए और सड़क पर चक्काजाम कर दिया। बाद में सभी तहसील कार्यालय के सामने एकत्रित हो गए और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी माैके पर पहुंचे। पोहरी एसडीएम ने ग्रामीणों को जाम खत्म करने की समझाइश दी लेकिन वे नहीं माने। ग्रामीण कलेक्टर के आने की मांग पर अड़ हुए है। खबर लिखे जाने तक चक्काजाम जारी था।

जानकारी के अनुसार, मृतक मुकेश शाक्य (40) पुत्र नकटू शाक्य निवासी वार्ड क्रमांक 15, गोंदोलीपुरा सुबह शौच के लिए निकला था। इसी दौरान पार्वती नदी की पुलिया पार करते समय उसका पैर फिसल गया और वह बहाव में बह गया। कुछ ही देर में उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे, लेकिन दो घंटे इंतजार के बाद भी कोई एंबुलेंस या शव वाहन नहीं आया। आखिरकार परिजन शव को एक ऑटो में रखकर बैराड़ पहुंचे। बैराड़ पहुंचने पर परिजन और ग्रामीणों ने पहले थाना परिसर में विरोध जताया। बाद में सभी तहसील कार्यालय के सामने एकत्रित हो गए और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि वे वर्षों से पार्वती नदी पर पुल की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक न तो जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया और न ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया। मौके पर पहुंचे पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक कलेक्टर स्वयं मौके पर नहीं आते, चक्काजाम खत्म नहीं किया जाएगा। फिलहाल चक्काजाम जारी है और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर ग्रामीणों को मनाने में जुटे रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top