मंडी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । साक्षरता एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति ने अपने कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों से मंडी जिला में आई आपदा प्रभावितों की मदद की अपील की है। समिति के अध्यक्ष हेमंतराज वैद्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र मोहन, उपाध्यक्ष जोगिंद्र वालिया और महासचिव भीम सिंह की ओर से जारी अपील में कहा गया है 30 जून की रात और एक जुलाई की सुबह मंडी जिला में कुदरत का कहर बरपा है।
मूसलाधार बारिश के साथ एक साथ कई जगह बादल फटने से कई लोगों की जानें गई, कई अभी तक लापता हैं और लोगों के घर, गौशालाएं, कृषि योग्य भूमि तथा बाग- बगीचे, रास्ते, सड़कें आदि क्षतिग्रस्त हुई है। मंडी जिला के कई स्थानों पर यह प्राकृतिक आपदा त्रासदी बन गई है।
समिति के महासचिव भीम सिंह ने बताया कि अभी बरसात का मौसम शुरू ही हुआ है, जिला के अन्य क्षेत्रों से भी बारिश और बादल फटने की वजह से होने वाले नुक्सान की सूचनाएं आ रही है। यह प्राकृतिक आपदा पहाड़ के लोगों के लिए मानवीय त्रासदी बनती जा रही है। ऐसे में सरकार और सामाजिक संस्थाएं आगे बढ़कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद कर रहे हैं। लेकिन इतनी बड़ी आपदा में यह सब ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।
मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति एक सामाजिक संस्था होने के नाते आपदा प्रभावितों की मदद करना हमारादायित्व है। उन्होंने बताया कि समिति कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों से प्राप्त मदद को लेकर पूरी पारदर्शिता रखी जाएगा और आपदा प्रभावितों को सहयोग दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
