HimachalPradesh

कपिल राव को सौंपी चौंतड़ा-1 की कमान, महिला विंग में लता ठाकुर चुनी अध्यक्ष

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ चौंतड़ा प्रथम की नवनियुक्त कार्यकारिणी व शिक्षक

मंडी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षा खंड चौंतड़ा-1 की कमान कपिल राव को मिल गई है। रविवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ चौंतड़ा प्रथम के चुनाव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में सम्पन्न हुए, जिसमें कपिल राव को सर्वसम्मति से खंड का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा लता ठाकुर सीएचटी द्राहल को महिला विंग की प्रधान चुना गया। वहीं सुरेश कुमार को उपप्रधान, नरेश शर्मा को सचिव, रिखी राम को कोषाध्यक्ष, मनीराम को महालेखाकार, सतीश शर्मा को उप सचिव, रचना सूद महिला कार्यकारिणी सचिव, अंजना ठाकुर उप सचिव, जय सिंह मुख्य संरक्षक, गोपाल सिंह सीएचटी को मुख्य सलाहकार चुना गया।

इस मौके पर कपिल राव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक प्रदेश के लोगों की सेवा में तत्पर है, जिसके ताजा उदाहरण में असर के सर्वे में हिमाचल प्रदेश के तीसरी कक्षा के बच्चों द्वारा पूरे देश में अधिगम में द्वितीय स्थान किया। महिला कार्यकारिणी प्रधान लता ठाकुर ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों के हितों की रक्षा में हम सदैव तत्पर हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top