West Bengal

नंदीग्राम में नहर से महिला का शव बरामद

नंदीग्राम में नहर से महिला का शव बरामद

पूर्व मेदिनीपुर, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम-2 ब्लॉक के मंगलचक इलाके में रविवार सुबह एक नहर से एक महिला का शव बरामद किया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह कुछ लोग टहलने निकले थे। उस समय नंदीग्राम-2 ब्लॉक के मंगलचक इलाके की हिजली टाइडल नहर में एक महिला का शव पानी में उतराता हुआ देखा गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना नंदीग्राम थाना पुलिस को दी।

स्थानीय निवासियों का अनुमान है कि महिला की उम्र करीब 29–30 वर्ष रही होगी। हालांकि यह महिला स्थानीय है या बाहरी, इस बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। कई लोगों का कहना है कि यह शव कुछ दिन पुराना हो सकता है, क्योंकि इसमें सड़न के लक्षण दिख रहे थे।

फिलहाल पुलिस महिला की पहचान करने पर फोकस कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक कोई भी महिला की पहचान नहीं कर पाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top