
लखनऊ, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । आलमबाग थाना पुलिस ने शनिवार को एक आलमबाग बस अड्डे पर खुद को एनएसजी कमांडो बताकर फ्री यात्रा के लिए कंडक्टरों पर दबाव बनाने वाले जालसाज काे गिरफ्तार किया है। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस अपराधी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
आलमबाग थाना प्रभारी सुभाष चंद्रा ने रविवार को बताया कि बस अड्डा कंडक्टरों ने उन्हें सूचना दी कि एक युवक खुद को एनएसजी का कमांडो बताकर बस में फ्री यात्रा करना चाहता है। उससे उन लोगों की काफी झड़प हुई है। इस जानकारी पर पुलिस पहुंची तो उस व्यक्ति से पूछताछ की।उसने बताया कि वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय महाराज को वाई श्रेणी की सुरक्षा एनएसजी मिली हुई है, जिसमें वह भी तैनात है। जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी गलती की माफी मांगते स्वीकारा कि वह एनएसजी कमांडाे नहीं है। वह मूलरूप कुशीनगर जिले के तरशा सुजानपुर का रहने वाला रंजन कुमार (22) है।
थाना प्रभारी ने बताया कि उसके पास से एक मेड इन इटली आटोमैटिक पिस्टल मिली है। वह खुद को एनएसजी कमांडो बनकर बस, ट्रेनों में फ्री यात्रा करता है। मूवी देखता है और रौब गांठकर ढाबे आदि पर फ्री खाना खाता है। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
