Jammu & Kashmir

डोडा पुलिस ने लापता महिला का पता लगाया और उसे उसके परिवारों से मिलाया

डोडा, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । डोडा पुलिस ने लापता महिला का पता लगा कर उसे उसके परिवार से मिला दिया है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन भद्रवाह की पुलिस पोस्ट भल्ला में दर्ज की गई थी। महिला पायल भारती पुत्री मंजीत राय निवासी सनाई तहसी भल्ला जिला डोडा की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन भद्रवाह के पीपी भल्ला में दर्ज की गई थी अब उसका पता लगा कर उसे उसके परिवार के साथ फिर से मिला दिया गया है। महिला के लापता होने की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।

लापता लड़की की तलाश के लिए आईसी पीपी भल्ला के नेतृत्व में पीएस भद्रवाह और डीएसपी भद्रवाह की देखरेख में पीएस भद्रवाह की एक टीम गठित की गई। पुलिस टीमों ने सभी संभावित साधनों के साथ-साथ तकनीकी सहायता का उपयोग करके और कुछ सुराग प्राप्त करने के बाद उनका पता लगाने में सफलता हासिल की। तदनुसार सभी औपचारिक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद महिला को उसके परिवार को सौंप दिया गया है और गुमशुदगी की रिपोर्ट बंद कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top