Uttar Pradesh

दुनिया में अमन शांति के लिए यौमे आशूरा जुलूस में खून बहा रहा हूं — स्वामी सारंग

यौमे आशूरा जुलूस में स्वामी सांरग (वीडियो से ली गयी फोटो)

लखनऊ, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ के नाजिम अली इमामबाड़ा से रविवार काे निकले यौमे आशूरा के जुलूस में हिंदू धर्मगुरु स्वामी सारंग शामिल हुए। धर्मगुरु स्वामी सारंग ने जुलूस में शामिल होकर खुद पर कोड़े बरसाये। स्वामी सारंग ने कहा​ कि दुनिया में अमन और शांति के लिए यौमे आशूरा के जुलूस में खून बहा रहा हूं। शांति को कायम करने के लिए खून बहाना जरूरी है। मैं खून बहाकर हजरत इमाम हुसैन को नजराना पेश करता हूं। इमाम हुसैन ने कर्बला में जो पैगाम दिया, वह मुझे बहुत प्रभावित करता है। आशूरा के जुलूस में मेरा आना हर साल रहता है। यहां जुलूस में शामिल होकर मैं मातम करता हूं।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top