Uttar Pradesh

घड़ियाल का शिकार बने व्यक्ति का दूसरे दिन नदी से मिला शव

घड़ियाल का शिकार बने व्यक्ति का दूसरे दिन नदी से मिला शव

लखीमपुर खीरी, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । नदी किनारे भैंस चराने गए एक अधेड़ को नदी से निकले घड़ियाल ने अपना शिकार बना लिया। घड़ियाल उसे खींचकर नदी में ले गया। जिसके बाद खमरिया पुलिस की अगुवाई में जुटे स्थानीय गोताखोरों ने युद्ध स्तर पर सर्च अभियान शुरू कर रविवार को उसके शव को नदी से बरामद कर लिया। पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को खमरिया थाना क्षेत्र के चहमलपुर सकैथू गांव के पास भैस चरा रहे शत्रोहन लाल यादव (50) निवासी टिप्पनपुरवा थाना शारदानगर खीरी को शारदा नदी से निकले घड़ियाल ने अपना शिकार बना डाला, जिसे लेकर खमरिया पुलिस की अगुवाई में स्थानीय गोताखोरों ने युद्ध स्तर पर सर्च अभियान चलाकर रविवार को शत्रोहन लाल यादव के शव को खोज निकाला। खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है । साथ ही, मृतक के परिवार को हर संभव मदद दिलाने का अश्वासन दिया है।

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top