
भागलपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बिहपुर एनडीए कार्यालय में रविवार को अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक रहे डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। समारोह की अध्यक्ष्रता बिहपुर दक्षिण भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप महतो और संचालन पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह बिहपुर विस एनडीए संयोजक प्रो.गौतम ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए बिहपुर विस के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ईं.शैलेंद्र ने कहा कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक देश-एक- निशान विधान के प्रणेता थे। कांग्रेस के तुष्टिकरण राजनीति का वे खुलकर विरोध करते थे। विधायक ने कहा कि डॉ.मुखर्जी ने स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमंडल में एक गैर कांग्रेसी होते हुए भी वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था। उनके ही प्रयास से हैदराबाद के निजाम को भारत में विलय करना पड़ा।
जिला उपााध्यक्ष प्रो.गौतम ने कहा कि डॉ.मुखर्जी के मंत्री काल में ही बिहार में खाद कारखाना, चित्तरंजन में इंजन और विशाखापट्टनम में जहाज कारखाना स्थापित हुआ थ।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
