HimachalPradesh

प्राकृतिक आपदा से तबाही पर माकपा की सरकार से राहत कार्यों की मांग

माकपा जिला कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए माकपा नेता डा. ओंकार शाद।

मंडी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिले के सराज, करसोग, नाचन, धर्मपुर, जोगिंदर नगर सहित अन्य क्षेत्रों में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से भारी तबाही हुई है। इस पर माकपा की मंडी जिला कमेटी ने गहरा शोक जताते हुए प्रदेश सरकार से राहत, बचाव, पुनर्निर्माण व पुनर्वास कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करने की मांग की है।

माकपा जिला सचिव कुशाल भारद्वाज ने बताया कि जिला कमेटी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है और लापता लोगों को खोजने के लिए सर्च अभियान तेज़ करने की मांग की है। साथ ही पार्टी ने अपनी सभी इकाइयों और सदस्यों से आपदा प्रभावितों की हरसंभव मदद का आह्वान किया है।

कमेटी ने 10 जुलाई से 25 जुलाई तक पूरे मंडी जिले में राहत सामग्री व राशि जुटाने का निर्णय लिया है जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और आम जनता भाग लेंगे। सराज, धर्मपुर व जोगिंदर नगर में राहत शिविरों में रह रहे परिवारों की मदद के लिए माकपा का स्थानीय नेतृत्व सक्रिय है।

कमेटी ने जोगिंदर नगर की गड़ूही-भौरा-कस सड़क को शीघ्र खोलने और लोक निर्माण विभाग के भ्रष्ट अधिकारी को हटाने की मांग की है। वहीं फोरलेन परियोजना के चलते किसानों को हुए नुकसान की भरपाई और कंपनियों की मनमानी पर रोक लगाने की बात भी कही गई है।

पार्टी नेता डॉ. ओंकार शाद ने प्रदेश की आर्थिक बदहाली के लिए कांग्रेस और भाजपा की नवउदारवादी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हिमाचल के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया।

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top