HimachalPradesh

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता: परिधि की टीम के पास हर सवाल का जवाब

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद राजकीय प्राथमिक पाठशाला छाणंग के नौनिहाल शिक्षक के साथ।

मंडी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षा खंड द्रंग- 1 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला छाणंग में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें परिधि, रेणुका, रिया व कल्पना की टीम ने सभी सवालों का सही जवाब देकर प्रथम स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 10 राउंड में विभिन्न प्रकार के सवाल पूछे गए, जिनका परिधि की टीम सभी सवालों के सही जवाब दिए। इसके अलावा परिधि की टीम ने दूसरी टीम से पास हुए 3 सवालों के भी सही जवाब देकर अपनी टीम अंत तक शीर्ष पर बनाए रखा। परिधि की टीम ने कुल 115 अंक हासिल किए।

वहीं हेलिना राजपूत की टीम ने 95 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा कर्ण की मात्र 65 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रही। शिक्षक प्यार चंद सकलानी ने प्रतियोगिता का संचालन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाने से नौनिहालों के सामान्य ज्ञान में बढ़ोत्तरी होने के साथ- साथ उनके आत्मविश्वास में भी इजाफा होता है।

उन्होंने कहा कि उन्हें इस स्कूल में आज हुए अभी दो सप्ताह ही हुए हैं लेकिन समय-समय पर नौनिहालों में इस तरह की स्पर्धाएं करवाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर विजेता नौनिहालों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top