Madhya Pradesh

छतरपुर में कंटेनर और ट्रक के बीच भिड़ंत, चालक की हुई मौत

कंटेनर और ट्रक के बीच भिड़ंत

छतरपुर, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बकस्वाहा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। घटना सुबह करीब 5 बजे गढ़ोई और भड़ाटोर के बीच स्थित एक ढाबे के पास हुई। यहां तेज रफ्तार कंटेनर और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कंटेनर के चालक लाखन सिंह (46 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के थाना सोजना निवासी के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद लाखन सिंह का शव कंटेनर के केबिन में बुरी तरह फंस गया था। शव को डेढ़ घंटे की कठिन मेहनत के बाद बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया और बचाव कार्य शुरू किया। बाद में जेसीबी मशीन बुलाकर शव को निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए बकस्वाहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

बक्सवाहा थाना प्रभारी महेश पांडे ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक का चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। ट्रक के चालक और क्लीनर की तलाश जारी है।————————-

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top