HimachalPradesh

कांग्रेस सरकार ने राहत कार्य में की देरी, नड्डा और जयराम के आग्रह पर अमित शाह ने भेजे हेलीकॉप्टर और सेना : बिंदल

मंडी के मनेरचौक में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल।

मंडी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि त्रासदी के समय तेज गति से काम करने की जिम्मेवारी प्रदेश की कांग्रेस सरकार नहीं निभा पाई, जिसकी वजह से देरी से शुरू हुआ काम। मंडी के नेरचौक में रविवार काे पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए पर जिस सामूहिक पैमाने पर काम होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रथम दिन से फील्ड में कार्यरत है और घर-घर जा रहे हैं। इसको देखकर जरूर कांग्रेस सरकार ने अपना कार्य शुरू किया। हम आभारी है केंद्रीय मंत्री अमित शाह के, कि जैसे ही केंद्र मंत्री जगत प्रकाश नड्डा एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उनसे बात की तो तुरंत हिमाचल प्रदेश में राहत कार्य हेतु सेवा एवं हेलीकॉप्टर पहुंचे।

डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि वह फोर लेन के विरोध या समर्थन में। लगातार कांग्रेस के नेता, मंत्री, पूर्व मंत्री हिमाचल में फोरलेन के कामों का विरोध कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में जंगल कटन और अवैध खनन पर रोक क्यों नहीं लग रहा । जिसके कारण आज इस त्रासदी का सामना करना पड़ रहा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने जानकारी दी कि भाजपा ने बीते 48 घंटों में 2000 से अधिक राहत किटें आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाई हैं। उन्होंने बताया कि कल पार्टी के कार्यकर्ता 5000 से अधिक राहत किट लेकर प्रभावित इलाकों में पहुंचेंगे।

राजीव बिंदल ने बताया कि ये राहत किटें दो श्रेणियों में तैयार की गई हैं बड़ी और छोटी। प्रत्येक किट में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 1 किलो नमक, 1 लीटर तेल, 2 किलो दाल, आवश्यक मसाले, मोमबत्तियां आदि शामिल हैं। यह किटें इस तरह से बनाई गई हैं कि एक परिवार की तत्काल आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top