Uttar Pradesh

वर्तमान जीएसटी प्रणाली में विक्रेता के त्रुटियों की सजा क्रेता भुगत रहा है : डा. पवन जैन

व्यापार भारती के महामंत्री डॉ पवन कुमार जैन ।

मुरादाबाद, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । व्यापार भारती के महामंत्री डॉ पवन कुमार जैन ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री को मांग पत्र भेजा है। इस पत्र के माध्यम से जीएसटी प्रणाली में व्याप्त जटिलताओं और व्यापारियों को हो रही व्यावहारिक समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव और संशोधन प्रस्तावित किए हैं। वर्तमान जीएसटी प्रणाली में विक्रेता की त्रुटियों की सजा क्रेता भुगत रहा है। इससे उन व्यापारियों और खरीदारों पर आर्थिक भार पड़ रहा है, जो स्वयं ईमानदार हैं और जिनका गलती से कोई संबंध नहीं है।

डॉ पवन जैन ने पत्र में मांग की है कि ऐसे प्रावधानों में तत्काल संशोधन किया जाए ताकि निर्दाेष क्रेताओं को विक्रेता की गलतियों का दंड न भुगतना पड़े। उन्होंने इसके अतिरिक्त ‘व्यापार भारती’ ने जीएसटी से संबंधित 9 सूत्रीय सुझाव भी सम्मिलित किये हैं। जिनमें टैक्स क्रेडिट से जुड़ी विसंगतियाँ, रिफंड प्रक्रिया में देरी, जटिल अनुपालन प्रक्रिया, छोटे व्यापारियों के लिए अनुपातहीन दंड प्रावधान तथा तकनीकी त्रुटियों से जुड़े मुद्दे प्रमुख हैं।

डॉ पवन कुमार जैन ने अपने पत्र में सुझाव दिया है कि जीएसटी कानून को सरल बनाया जाए, डिजिटल प्रणाली को और पारदर्शी एवं त्रुटिरहित किया जाए और व्यापारिक समुदाय को अनावश्यक कानूनी उलझनों से मुक्त रखा जाए।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top