
यमुनानगर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रखर राष्ट्रवादी विचारक,जनसंघ के संस्थापक व पथ प्रदर्शक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125 वीं जयंती पर
जिला यमुनानगर में सैंकड़ों बूथों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने रविवार को डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 125 वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश की सेवा करते हुए मां भारती के चरणों में शहीद हुए। उन्होंने एक देश में दो विधान ,दो प्रधान व दो निशन नहीं चलेंगे और देश की एकता के लिए उन्होंने अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की। कशमीर में धारा 370 का उन्होंने कड़ा विरोध किया था।
उन्होंने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रधान रहे व कलकत्ता विश्वविकद्यालय के उप कुलपति भी रहे।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार के साथ मजबूती से संघर्ष किया व शहीद हुए और अब वर्तमान में हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म करके डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भाजपा जिला संगठन यमुनानगर ने डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125 वीं जयंती को चारों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 16 मंडलों में सैंकड़ों बूथों पर श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया।सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केन्द्रित जन संघ और आज की भारतीय जनता पार्टी डॉ. मुखर्जी की ही दूरदर्शिता का परिणाम है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
