Uttar Pradesh

तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, मीरजापुर में 24 घंटे में 33 सेंटीमीटर की वृद्धि

गंगा नदी का बढ़ता जलस्तर।

– प्रशासन सतर्क, नाविकों को निर्देश जारीमीरजापुर, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। रविवार प्रातः आठ बजे तक मीरजापुर के ओझला पुल के पास गंगा का जलस्तर 68.130 मीटर दर्ज किया गया, जो बीते 24 घंटों में 33 सेंटीमीटर अधिक है। जलस्तर में यह वृद्धि औसतन 1.375 सेंटीमीटर प्रति घंटा की गति से हो रही है।हालांकि गंगा का वर्तमान जलस्तर अभी चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर और खतरे के निशान 77.724 मीटर से काफी नीचे है, लेकिन तेजी से बढ़ती प्रवृत्ति के मद्देनजर प्रशासन सतर्क हो गया है। नगर निगम मीरजापुर (MCD) और सिंचाई विभाग की ओर से गंगा तटीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

उत्तराखंड समेत विभिन्न पहाड़ी क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, जिसका प्रभाव गंगा नदी पर भी परिलक्षित हो रहा है। विभाग के अनुसार यदि वर्षा की स्थिति ऐसी ही बनी रही तो आने वाले दिनों में जलस्तर चेतावनी स्तर के समीप पहुंच सकता है।ज्ञात हो कि मीरजापुर में अब तक का सर्वाधिक जलस्तर 80.34 मीटर दर्ज किया गया था, जो 9 सितम्बर 1978 को रिकॉर्ड हुआ था। गत वर्ष आठ अगस्त को गंगा का अधिकतम जलस्तर 73.66 मीटर तक पहुंचा था। प्रशासन ने नाविकों को निर्देशित किया है कि वे जर्जर या पुरानी नावों का उपयोग न करें तथा नाव में निर्धारित संख्या से अधिक यात्रियों को न बैठाएं। जल प्रवाह तेज होने की स्थिति में हादसों की आशंका बनी रहती है। ऐसे में सभी संबंधितों को आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है।जलस्तर में वृद्धि की लगातार निगरानी की जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top