Madhya Pradesh

हरदा : महिला थाने में तीन तलाक का मामला दर्ज

महिला थाने में तीन तलाक का मामला दर्ज

हरदा, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । अवंतिका ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह वर्ष 2020 में मुस्लिम रीति-रीवाज से नर्मदापुरम के रहने वाले वसीम कुरेशी के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही उसका पति दहेज की मांग कर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। हाल ही में उसके पति ने मोबाइल पर तीन बार तलाक बोलकर एक पक्षीय तलाक दे दिया। फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति वसीम कुरेशी के विरुद्ध विवाह संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

(Udaipur Kiran) / Pramod Somani

Most Popular

To Top