CRIME

करंट की चपेट में आने से हुई युवक की मौत

प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना की फोटो

प्रयागराज, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में शनिवार रात करंट की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट थाने को सूचना मिली कि गोहरी गांव निवासी लवकुश निषाद 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दूधनाथ निषाद की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला करंट का लग रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

लवकुश निषाद 22 पुत्र स्वर्गीय दूधनाथ

गोहरी एयरपोर्ट

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top