Uttar Pradesh

प्रो. अभिमन्यु सिंह बने गोरखपुर जॉइंट्स के हेड कोच, यूपी प्रो वॉलीबॉल लीग में दिखेगा बीएचयू का प्रतिनिधित्व

प्रो. अभिमन्यु सिंह

उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग में कुल आठ टीमें लेंगी भाग,05 अगस्त से नोएडा में होगा आयोजन

वाराणसी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर और विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के पूर्व महासचिव प्रो. अभिमन्यु सिंह को उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग में गोरखपुर जॉइंट्स टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। उनके साथ बीएचयू विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सहायक निदेशक डॉ. रोबिन कुमार सिंह को सहायक कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह जानकारी रविवार को उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ के महासचिव सुनील तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतिष्ठित लीग का आयोजन आगामी 5 अगस्त से नोएडा में किया जाएगा। लीग में खिलाड़ियों की नीलामी (ऑक्शन) 3 जुलाई को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में संपन्न हुई थी। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश सहित देशभर से चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें कुल आठ टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। प्रो. अभिमन्यु सिंह की इस नियुक्ति पर विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष एवं महासचिव प्रो. बी. सी. कापरी, सभी सहायक निदेशकों, जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव सर्वेश पांडेय सहित कई खेल प्रेमियों और पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।

सभी ने आशा जताई है कि उनके नेतृत्व में गोरखपुर जॉइंट्स की टीम लीग में शानदार प्रदर्शन करेगी और प्रदेश का नाम रोशन करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top