CRIME

धारदार चाकू के साथ आरोप‍ित गिरफ्तार

रायपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । खमतराई थाना क्षेत्रांतर्गत सन्यासीपारा में चाकू दिखाकर लोगों को आतंकित करने वाले युवक देवेन्द्र दामले उर्फ बाबू को पुल‍िस ने गिरफ्तार कर ल‍िया है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम को आज शन‍िवार को सूचना मिली क‍ि, आरोप‍ित देवेन्द्र दामले उर्फ बाबू निवासी कमल चौक खमतराई सन्यासीपारा में लोगों को चाकू दिखाकर परेशान कर रहा है, ज‍िसे मौके पर जाकर पुल‍िस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 1 नग धारदार चाकू जब्‍त क‍िया है। आरोप‍ित के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 727/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की गई। आरोप‍ित आदतन अपराधी है जो पूर्व में थाना खमतराई से हत्या के प्रयास मामले में माना सम्प्रेक्षण गृह तथा आर्म्स एक्ट के मामले में जेल निरूद्ध रह चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top