Uttar Pradesh

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के शिवार्चनम मंच पर कला उत्सव का समापन वीणा वादन से

शिवार्चनम मंच पर कला उत्सव

वाराणसी, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के शिवार्चनम मंच पर आयोजित ‘कला उत्सव 2025’ का समापन शनिवार को वीणा वादन से हुआ। महोत्सव के अंतिम दिन की विशेष प्रस्तुति में भारत की जानी मानी वीणा वादिका डॉ. जयंती कुमारेश ने अपने भावपूर्ण वादन से माहौल को शिवमय बना श्रोताओं को एक अलौकिक संगीतमयी अनुभव कराया। डॉ. जयंती की प्रस्तुति में न केवल शास्त्रीय संगीत की परंपरा की झलक थी, बल्कि उनके सुरों में आध्यात्मिक ऊर्जा और भावनात्मक गहराई भी समाहित थी। उनके वीणा वादन पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और हर रचना के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से धाम परिसर गुंजायमान रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top