जम्मू, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर में जारी भीषण गर्मी के बीच, प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर ने राज्य सरकार से अपील की है कि गर्मी की छुट्टियों को अब और न बढ़ाया जाए। एसोसिएशन ने इसके बजाय स्कूलों के संचालन का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे तक निर्धारित करने का व्यावहारिक सुझाव दिया है ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। अध्यक्ष जी.एन. वर ने कहा कि हमारे छात्रों ने पहले ही लंबे शीतकालीन अवकाश के चलते लगभग तीन महीने की पढ़ाई खो दी है। यदि गर्मी की छुट्टियों को और बढ़ाया गया, तो अक्टूबर में होने वाली परीक्षाओं से पहले पाठ्यक्रम पूरा करना असंभव हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र पहले से ही दबाव में है और पढ़ाई के और दिन गंवाना छात्रों की परीक्षा तैयारी और शैक्षणिक प्रदर्शन को प्रभावित करेगा। कई छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहे हैं। हर पढ़ाई का दिन अब बेहद कीमती है। उन्होंने बताया कि सुबह के ठंडे समय में स्कूल चलाना न केवल व्यावहारिक है, बल्कि सुरक्षित भी है, क्योंकि इससे बच्चे दोपहर की तेज़ गर्मी से बचते हैं। उन्होंने कहा, देश और दुनिया के कई गर्म प्रदेशों में गर्मियों में इसी तरह के समय का पालन किया जाता है और यह मॉडल सफल रहा है।
संघ ने यह भी बताया कि कई ग्रामीण और शहरी स्कूल पहले ही मौसम, बिजली कटौती और बुनियादी ढांचे की समस्याओं के कारण महत्वपूर्ण शिक्षण दिन खो चुके हैं। अब और छुट्टियाँ बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। छात्रों का भविष्य दांव पर है। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि शिक्षा को कभी भी हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। हमें बच्चों की शिक्षा को गंभीरता से लेना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि उनका शैक्षणिक भविष्य सुरक्षित रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
