
जाेधपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर शनिवार को जोधपुर प्रवास पर रहीं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ विस्तृत बैठक कर महिला एवं बाल अधिकारों, कानून और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
राहटकर ने कहा कि पॉक्सो एक्ट की जानकारी नाबालिग लड़कों और लड़कियों, दोनों तक पहुंचाना आवश्यक है। इसके लिए स्कूल, कॉलेज और ओपन यूनिवर्सिटी में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं ताकि बच्चों को यौन अपराध, साइबर क्राइम, लिव-इन रिलेशनशिप व संबंधित कानूनी प्रावधानों की सही जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा इस वर्ष देशभर में ऐसे हज़ार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने “एआई सशक्त नारी” अभियान के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सकारात्मक उपयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया और बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थी, पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी सहित विभिन्न वर्गों को प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कानून लिंग निरपेक्ष होता है और जो भी गलत करेगा, उसे कानून के तहत सजा अवश्य मिलेगी।
जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाएं
राहटकर ने वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) साखी के तहत सभी स्वीकृत पदों को यथाशीघ्र भरने के निर्देश दिए और कहा कि स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता मिल सके। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना के लिए विशेष अभियान चलाने का आह्वान किया और बताया कि इसमें जनप्रतिनिधियों को भी साथ लिया जाए, जैसा कि राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सरपंच वेद प्रकाश खटीक ने अपने गांव में इस योजना को सफल बनाकर मिसाल पेश की है।
उन्होंने प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट (PWDVA, 2005) के तहत पुलिस और प्रोटेक्शन ऑफिसर के बीच बेहतर समन्वय पर बल दिया ताकि पीड़ित महिलाओं को सही और तुरंत मदद मिल सके। उन्होंने निर्देश दिया कि जिला प्रशासन द्वारा होर्डिंग्स और बैनर लगाए जाएं, लोकल कमेटी घरेलू कामगारों, मजदूर महिलाओं, मनरेगा में कार्यरत महिलाओं तक पहुंचकर उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी दें और पैंपलेट आदि के माध्यम से पॉक्सो एक्ट की जानकारी भी प्रसारित की जाए। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा सभी जिलों की लोकल कमेटियों का प्रशिक्षण भी करवाया जाएगा।
कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त जोधपुर राजेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को बुके प्रदान किया। जिला कलक्टर फलोदी श्वेता चौहान ने उन्होंने साफा पहनाया तथा अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सीमा कविया ने शॉल ओढायी व जिला कलेक्टर जैसलमेंर ने प्लांट गिफ्ट किया। कार्यक्रम में श्रीमती सीमा कविया ने सभी का स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने अधिकारियों को मोमेंटो प्रदान कर उनका मनोबल बढाया। जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों ने अपनी-अपनी विभाग से संबंधित प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
