
जयपुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । इस्कॉन मंदिर जयपुर की ओर से शनिवार को भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन किया गया। यह रथयात्रा मानसरोवर में के एल सैनी स्टेडियम से होते हुए एसएफएस अग्रवाल फॉर्म चौराहे तक आयोजित हुई।
इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष पंचरत्न दास ने बताया कि इस्कॉन जयपुर की ओर से भगवान श्री जगन्नाथ, भगवान बलराम एवं सुभद्रा माता की भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया है। जहां भगवान जगन्नाथ रथ 25 फीट ऊंचे और 30 फीट लंबे रथ पर सवार होकर निकले ।
पंचरत्न दास ने बताया कि भगवान को सिंगापुर, मलेशिया, फ्रांस और स्विट्जरलैंड सहित अन्य देशों के भक्तों द्वारा भेजी गई विशेष मालाएं अर्पित की गईं। 25 फीट ऊंचे और 30 फीट लंबे रथ को भक्तों ने पारंपरिक जगन्नाथपुरी शैली में खींचा। मंदिर में 58 वर्ष पुराने प्राचीन विग्रह अब भी सुरक्षित रूप से प्रतिष्ठित हैं।
इस्कॉन जयपुर के मंदिर प्रवक्ता जनार्दन जितेन्द्रिय दास ने बताया कि जिस तरह जगन्नाथ पुरी में रथ यात्रा होती है। उसी तरह आज जयपुर में यह जगन्नाथ रथ यात्रा है। पिछले सात दिनों से भगवान जगन्नाथ जयपुर में अलग-अलग जगह पर भ्रमण कर रहे थे। आज यह उल्टा रथ है। इसमें देसी विदेशी श्रद्धालु आए हैं। इस दौरान राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह जी लाखावत, सांसद मंजु शर्मा व भारतीय वायु सेना के ग्रुप कमांडर विनय भारद्वाज ने रथ की आरती उतारी। इसके बाद रथ के आगे सुनहरी झाड़ू से मार्ग साफ करके रथ को रवाना किया।
—————
(Udaipur Kiran)
