ग्वालियर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) ।हिन्दू पंचांग के अनुसार देवशयनी एकादशी 6 जुलाई रविवार को मनाई जाएगी। इस दिन से चातुर्मास भी प्रारंभ हो जाएगा। इस एकादशी के दिन लोगों द्वारा उपवास भी रखा जाएगा और श्री हरि की आराधना की जाएगी।
इस संबंध में ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने शनिवार को बताया कि इस दिन से भगवान विष्णु क्षीर सागर में शेषनाग की शैय्या पर योगनिद्रा में चार माह के लिए चले जाएंगे। अब आने वाले चार महीने भगवान शिव ही सृष्टि को संभालेंगे। इन चार महीने में योग, तप, महामृत्युंजय जाप, भागवत कथा, व्रत आदि किया जाता है। आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से सभी शुभ और मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
