HimachalPradesh

विधायक आशीष बुटेल ने किया उप-तहसील कार्यालय चचियां का शुभारंभ

उप तहसील के शुभारंभ करते हुए विधायक।

धर्मशाला, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । पालमपुर से विधायक आशीष बुटेल ने शनिवार को उप-तहसील कार्यालय चचियां का शुभारंभ किया। शुभारंभ समारोह के दौरान आशीष बुटेल लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उप-तहसील चचियां के आरंभ होने से क्षेत्र के लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए पालमपुर नहीं जाना पड़ेगा। अब राजस्व संबंधी कार्य, प्रमाण पत्रों की प्राप्ति तथा अन्य सरकारी सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही सहज रूप से उपलब्ध होंगी।

उन्होंने कहा कि उप तहसील का शुभारंभ कार्यालय में सभी प्रशासनिक सुविधा सुनिश्चित होने के उपरांत ही किया गया है ताकि आमजन को हर सुविधा उपलब्ध हो सके।

विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार जनसुविधाओं को सुलभ बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उप तहसील के सृजन के लिए उन्होंने अपने कार्यकाल में अथक प्रयास किये है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किया जाए, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने स्थानीय पंचायत की मांग पर तबीकेश्वर मंदिर के लिए 2.5 लाख और गढ़ महिला मंडल के निर्माण के लिए 2.5 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि सामुदायिक भवन के शेड का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बगौड़ा में लगभग 102 करोड रुपए की धनराशि से एसडीआरएफ कैंपस का निर्माण किया जाएगा जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top