
धमतरी, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) ।ग्राम पंचायत देमार के साप्ताहिक बाजार में इन दोनों गंदगी पसर गई है, जिसके चलते क्रेता-विक्रेता दोनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने साप्ताहिक बाजार की नियमित रूप से साफ-सफाई करने की मांग की है, ताकि लोगों को सब्जी खरीदने व बेचने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत देमार मे साप्ताहिक बाजार लगता है। यहां ग्राम पंचायत देमार के अलावा तेलीनसत्ती, अर्जुनी, मुजगहन, लोहरसी, परेवाडीह, भोथीपार, पीपरछेड़ी, पीपरछेड़ी सहित अन्य गांव से लोग खरीदी-बिक्री के लिए पहुंचते हैं। यहां बाजार सालों से संचालित है। साप्ताहिक बाजार में सब्जी लगाने वाले विक्रेताओं के साथ ही साथ सब्जी खरीदने पहुंचे लोगों को इन दिनों काफी दिक्कतें हो रही है, क्योंकि सब्जी पसरा के आसपास कीचड़ ही कीचड़ है। इसे साफ करने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा विशेष प्रयास नहीं किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत देमार के रघुवीर रामटेके, राजू चेलक, योगेश मारकंडे, सुरेश साहू, हेमलता साहू, इतवारी राम मेश्राम, संतोष सिन्हा, विजय मीनपाल ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा साप्ताहिक बाजार में बाजार लगाने वाले विक्रेताओं से बाकायदा शुल्क की वसूली की जाती है, जिस हिसाब से शुल्क लिया जा रहा है, उसके हिसाब से यहां पर साफ- सफाई होनी चाहिए। यहां साफ-सफाई नदारद है। औपचारिकता निभाने के कारण यहां पर गंदगी पसरी हुई है। नालियों की सफाई नहीं होने के कारण नालियां जाम है, यदि यहां पर साफ सफाई कर दी जाती है तो लोगों को काफी आसानी होगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
