
हरिद्वार, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । आईआईटी रुड़की में आयोजित ऑल आईआईटी एम्पलाइज एसोसिएशन की समन्वय समिति की 122वीं बैठक के दूसरे दिन कर्मचारी हितों पर चर्चा हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि युनिफोर्म पे स्ट्रक्चर को सभी स्वायत्त संस्थानों में लागू किया जाना चाहिए। इसके लिए फेडरेशन द्वारा भारत सरकार को प्रत्यावेदन भेजा जाएगा। यदि अपेक्षित समाधान नहीं प्राप्त होता, तो फेडरेशन देशभर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में विरोध प्रदर्शन करेगी। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि सभी प्रौद्योगिकी संस्थानों में मृतक आश्रितों से संबंधित लंबित मामलों में शीघ्र नियुक्ति प्रदान की जाए। बैठक में मांग की गई कि केंद्र सरकार के सभी नियम एवं आदेश स्वायत्त संस्थानों के कर्मचारियों पर समान रूप से और बिना भेदभाव के लागू किए जाने चाहिए।
नये प्रौद्योगिकी संस्थानों को संगठन से जोड़ने हेतु विशेष समिति गठित की गई है, जिसके प्रमुख बआईआईटी रुड़की कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष नवीन कुमार होंगे।
बैठक में आईआईटी रुड़की, कानपुर, दिल्ली, बॉम्बे, मद्रास, खड़गपुर, गुवाहाटी, इंदौर, बीएचयू और आईआईटी जोधपुर से प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के आयोजन में आईआईटी रुड़की से सी. एम. जोशी, अंकित सैनी, राजेश पाल, अग्रद्वीप सिंह, देवेश शर्मा एवं हसनैन ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
