Madhya Pradesh

अशोकनगर: कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर, मैरिज गार्डन,होटल, धर्मशाला पुलिस अधिग्रहण में

अशोकनगर: कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर, मैरिज गार्डन,होटल, धर्मशाला पुलिस अधिग्रहण में

अशोकनगर,05 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध एफआईआर के मामले में कांग्रेस द्वारा होने जा रहे प्रदर्शन और गिरफ्तारियों को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है। 6 से 9 जुलाई तक शहर के मैरिज गार्डन, होटल, लॉज, धर्मशालायें, सर्किट हाउस पुलिस द्वारा अधिग्रहण करने के आदेश जारी किए गए।

दरअसल, जिले में हुए कथित मैला कांड और फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध की गई एफआईआर से कांग्रेस आक्रामक है। आगामी 8 जुलाई को यहां बड़ स्तर पर प्रदर्शन की तैयारियां हैं। जिसमें जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय, नेता प्रतिपक्ष उमर सिंघार, हरीश चौधरी आदि बड़े नेता और प्रदेश भर से कांग्रेस विधायकगण और बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आने के दावे किए गए हैं।

कांग्रेस के प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने 6 से 9 जुलाई तक शहर के मैरिज गार्डन, होटल, लॉज, धर्मशालायें, सर्किट हाउस पुलिस द्वारा अधिग्रहण करने के आदेश जारी किए। एसडीएम द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कानून और व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल के ठहरने हेतु इस तरह के आदेश जारी किए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top