
लखनऊ, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । अलीगढ़ में बीते दिन अतरौली में वैध पर्ची के आधार पर मीट ले जा रहे चार व्यापारियों अक़ील, अरबाज़, क़दीम और मो. अकील पर हरदुआगंज थाना क्षेत्र के पनैठी गांव के पास असामाजिक तत्वों की पिटाई मामले में शनिवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में मिला। इस दौरान पार्टी सांसद सुमन ने घटना को दुखद बताया।
उन्होंने कहा कि सरकार को मारपीट करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने सरकार से पीड़ितों की आर्थिक मदद करने की भी मांग की। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों को 1-1 लाख रुपये का चेक देकर मदद की और घायल चेयरमैन आरिफ खान और अन्य लोगों का अलीगढ़ के जे.एन. मेडिकल कॉलेज पहुंच कर हालचाल लिया।
इस मौके पर पूर्व विधायक वीरेश यादव, ज़िलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर, ज़िला उपाध्यक्ष शान मियां, पूर्व कोल प्रत्याशी अज्जू इश्हाक, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी, जिला उपाध्यक्ष एवं डॉक्टर बादशाह खान, जिला कोषाध्यक्ष राजेश यादव, जिला महासचिव मनोज यादव, कार्तिक चौधरी, मुकेश महेश्वरी, सरदार करतार सिंह आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
