
नवादा, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के घोड़ासहन के नाबालिक मनीषा के संदेहास्पद मौत के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव शनिवार को घोड़ासहन पहुँचे,जहां उन्होने मृतका के परिजनों से मुलाक़ात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया, इस दौरान मीडिया को सम्बोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव नें कहा कि मनीषा शारीरिक शोषण का शिकार होकर मजबूरन आत्महत्या कर ली है, उन्होंने कहा कि ये घटना कोई छोटी घटना नहीं है आजकल समाज के दबंगो द्वारा बेटियों को इसी तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है।
सांसद यादव ने कहा कि बेटियों के मौत पर कोई राजनीती नहीं होंगी, उन्होंने कहा कि हम इस मामले को सदन में भी उठायेंगे तथा राज्यपाल से मिलकर इस घटना कि उच्चस्तरीय जाँच कि माँग करुँगा, हर हाल में बेटी को न्याय मिलेगा, उन्होंने वरीय प्रशासनिक अधिकारीयों से बात कर इस मामले कि उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जाँच कराने की भी बात कही।
सांसद पप्पू यादव ने मृतका के परिजन को आर्थिक मदद करते हुए,उसकी बहन के पढ़ाई का खर्च देने तथा भाई को प्राइवेट नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। मौके पर ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव धीरज सिंह, छात्र नेता आकाश सिंह राठौड़, पृथ्वीनाथ यादव, मोहन राय, मुकेश यादव, शाहबाज कमर उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
