
हरिद्वार, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपदीय पुलिस मासिक अपराध सम्मेलन गोष्ठी के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा माह जून 2025 के पुलिस वुमैन ऑफ द मंथ की श्रेणी में कोतवाली सिविल लाइंस में तैनात होमगार्ड सुनीता को जोखिमपूर्ण व सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस वुमैन ऑफ द मंथ माह जून 2025 पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने होमगार्ड सुनीता के कार्यों की सराहना की और उनसे अपेक्षा की कि वह इसी तरह अपने कार्य को ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठ से करती रहेंl
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
