Uttar Pradesh

तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

दुर्घटनाग्रस्त बाइक
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

अमेठी, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के मंगौली गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिसके चलते बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को कमरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगरौरा गांव के रहने वाले साहिल (20) पुत्र जुबेर और फैजान (15) पुत्र विस्तार खान बाइक से रानीगंज बाजार की तरफ जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे साहिल और फैजान दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । घटना के बाद डंपर चालक वाहन लेकर मौके से अयोध्या की ओर भाग निकला।

जगदीशपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाइक को टक्कर मारने वाले डंपर की तलाश की जा रही है। दुर्घटना वाली बाइक को मौके से हटा दिया गया है आवागमन पूरी तरह से बहाल है किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top