Uttar Pradesh

निर्माणाधीन रेवल अंडरब्रिज का स्लीपर गिरने से मासूम की मौत, परिजनाें ने लगाया जाम

फाइल फोटो

बांदा, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित परशुराम तालाब के पास रेलवे के अंडरब्रिज निर्माण के दौरान एक स्लीपर (पत्थर) गिरने से छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को महाराणा प्रताप चौक पर रखकर जाम लगा दिया। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक छात्र की पहचान परशुराम तालाब निवासी आशीष वर्मा (10) पुत्र रामबिहारी वर्मा के रूप में हुई है। वह शुक्रवार शाम करीब सात बजे अंडरब्रिज निर्माण स्थल के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान भारी स्लीपर अचानक खिसककर उसके ऊपर गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल आशीष को परिजन तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के विरोध में गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शनिवार को आक्रोशित होकर शव को शहर के मुख्य चौराहे महाराणा प्रताप चौक पर रखकर चक्का जाम कर दिया। इससे यातायात बाधित हो गया। पूरे शहर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने रेलवे पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत रेलवे की स्लीपर खिसकने से एक बच्चा उसके नीचे दब गया। इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। आज शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते समय परिजनों द्वारा शव को महाराणा प्रताप चौराहे पर रोक दिया गया था। उन्हें समझा बुझाकर उसके शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top