Uttrakhand

कांवड़ यात्रा की निर्विघ्न पूर्णता के लिए अखंड परशुराम अखाड़े ने किया गंगा पूजन

गंगा पूजन करते परशुराम अखाड़े के कार्यकर्ता

हरिद्वार, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री अखंड परशुराम अखाड़े के तत्वावधान में संतों, अखाड़े के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मालवीय घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक व पूजन कर कांवड़ यात्रा निर्विघ्न पूर्ण होने की प्रार्थना की।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी वेदमूर्ति महाराज ने कहा कि श्रावण माह में भगवान शिव की पूजा से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।उन्होंने शिवभक्तों से शालीनता और सात्विकता के साथ कांवड़ यात्रा करने की अपील की। परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि अखाड़े की ओर से सभी कांवड़ियों का स्वागत सत्कार किया जाएगा। शिव भक्ताें से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी में शिव तत्व का दर्शन करें। कांवड़ यात्रा पर आने से पूर्व घर के बड़ों का आशीर्वाद लें। कांवड़ में गंगा जल भरने के बाद सात्विकता का पालन करते हुए अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करें। अखाड़े के प्रवक्ता पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि शिव स्वरूप कांवड़ियों का आदर सत्कार करें।

इस अवसर पर कुलदीप शर्मा, मनोज ठाकुर, बृजमोहन शर्मा, राधे भैया, आचार्य विष्णु शास्त्री, पंडित रूपेश कौशिक, संजू अग्रवाल, यशपाल शर्मा, पंकज जोशी, कृष्ण शर्मा, अभिषेक शर्मा, हरिओम, चव्हाण कुमार आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top