
– शहर के खतरनाक एवं जर्जर मकानों के संबंध में दिए निर्देश
इंदौर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा शनिवार को इंदौर स्मार्ट सिटी कार्यालय में नगर निगम के समस्त भवन अधिकारियों एवं भवन निरीक्षकों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, उपायुक्त भवन अनुज्ञा शैलेश अवस्थी, निगम अभिभाषक ऋषि तिवारी, समस्त भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत लंबित भवन अनुज्ञा प्रकरणों की जोनवार समीक्षा करना एवं आगामी त्योहारों एवं आयोजनों के परिप्रेक्ष्य में शहर में स्थित खतरनाक एवं जर्जर भवनों के विरुद्ध की जाने वाली रिमूवल कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करना था।
निगम आयुक्त वर्मा ने नवनियुक्त भवन अधिकारियों एवं निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने जोन में लंबित भवन अनुज्ञा से संबंधित सभी प्रकरणों की प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नागरिकों को समयबद्ध एवं पारदर्शी सेवाएं प्रदान करना निगम की प्राथमिकता है, जिसके लिए अधिकारी गणों को तत्परता से कार्य करना होगा।
इसके अतिरिक्त, आगामी धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त द्वारा शहर में स्थित जर्जर एवं खतरनाक भवनों के विरुद्ध रिमूवल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान निगम अभिभाषक ऋषि तिवारी की उपस्थिति में समस्त भवन अधिकारियों एवं निरीक्षकों को भवन अनुज्ञा प्रक्रिया, नोटिस जारी करने की विधिक प्रक्रिया तथा जर्जर भवनों के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया पर आधारित एक ओरिएंटेशन प्रेजेंटेशन भी दिया गया। इसका उद्देश्य अधिकारियों को नियम एवं विधियों की पूरी जानकारी देकर कार्रवाई को विधिसम्मत एवं प्रभावी बनाना था।
(Udaipur Kiran) तोमर
