Uttar Pradesh

मुविवि के बीएड एवं बीएड स्पेशल की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

मुक्त विवि

–बीएड में नैनी की प्रतिमा तथा बीएड स्पेशल में फतेहपुर के प्रसून रहे अव्वल

प्रयागराज, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र 2025-26 की बीएड एवं बीएड स्पेशल एजुकेशन की प्रवेश परीक्षा का परिणाम शनिवार को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

प्रवेश परीक्षा गत सोमवार 30 जून को प्रदेश के 10 जिलों के 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। विश्वविद्यालय ने निर्धारित तिथि से पूर्व ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा नियंत्रक कर्नल विनय कुमार ने बताया कि बी एड प्रवेश परीक्षा में नैनी प्रयागराज की प्रतिमा केसरवानी प्रथम स्थान पर रही जबकि बी एड स्पेशल एजुकेशन में फतेहपुर के प्रसून यादव ने मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों प्रवेश परीक्षाओं में प्रथम 10 स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों की वरीयता सूची भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डिस्प्ले कर दी गई है।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अभ्यर्थियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए प्रवेश परीक्षा प्रदेश के आगरा, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी एवं प्रयागराज में आयोजित की गयी थी। मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय प्रवेश हेतु काउंसलिंग की तिथि निर्धारित करेगा। जिसकी सूचना सफल अभ्यर्थियों को प्रेषित की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top